अमेठी: शुकुलबाज़ार थाना अध्यक्ष संतोष सिंह आज तीसरे लॉक डॉउन के लगते ही कमर कसना शुरू कर दिया । जैसे कि अभी तक शुकुलबाज़ार पुलिस ने काफी मेहनत करते हुये लॉक डॉउन 2 का पालन कराने में काफी हद तक कामयाब रहे। अब तीसरे लॉक डॉउन में भी शुकुलबाज़ार पुलिस को काफी मेहनत दिखानी होगी केयू कि शुकुलबाज़ार अमेठी जिले का आखरी कस्बा है और इसी कस्बे से लगे हुये अयोध्या व बाराबंकी एवं सुल्तानपुर जिले का बार्डर पड़ता है जिसे जिलाधिकारी के निर्देशन पर पूर्ण रूप से सील रखा गया है। थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने आज पुनः अपने पुलिस बल के साथ कमर कस लिया है आज सुबह से ही संतोष सिंह स्वयं सभी बार्डर का निरक्षण करते हुए कस्बा,महोना, जैनवगंज, सत्थिन, ऊंचगांव में फ्लैग मार्च व मुनादी करते हुये । लोगो को घर मे रहने व साफ सफाई तथा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा । फ़्लैग मार्च में थाना अध्यक्ष संतोष सिंह, उ0नि0 राम प्रकाश सिंह उ0नि0 अभिनेष कुमार,उ0नि0 रवि शंकर तिवारी,उ0नि0 इन्द्रेश कुमार ,उ0 नि0 रामहिन्द सिंह,का0 कन्हैया लाल, का0 प्रवीण यादव,का0 बब्बू सिंह, म0का0 किरण पाल, म0का0 शशि कला अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।। *सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट*