सलोन,रायबरेली। बहेलियापुर मजरे माधौपुर निनैया ग्राम सभा के जितेंद्र वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा का 19 वर्षीय बेटा सई नदी में कुछ छोटे बच्चों के साथ नहाने गया था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण दिल्ली से अपने घर आया था वहीं गाँव के कुछ छोटे बच्चों के साथ नदी नहाने के लिये गया था लेकिन जब वह गहरे पानी मे डूबने लगा तो वहाँ मौजूद छोटे छोटे बच्चों ने चिलाना शुरू कर दिया दूसरे पार खड़े एक व्यक्ति ने जब आवाज सुनी तो दौड़कर नदी में कूद गया और बच्चे को बचाने की पूरी कोशिस की लेकिन बच्चे को बचाने में सफल न हो सका जब बच्चों की चिलाने की आवाज आई तो गाँव वाले मौके पर पहुँच गए और नदी में कूद कर गोदा खोरो की तरह ढूढ़ना शुरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद करीब 10 फिट पानी के अंदर से बच्चे को निकाला गया गाँव जाते जाते ही बच्चे की मृत्यु हो गई थी। मौके पर पहुंचे सी.ओ राम किशोर सिंह व सलोन कोतवाली प्रभारी बृजमोहन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक बच्चे के डूबने की खबर मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और पुलिस इसकी छानबीन कर रही है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
रिपोर्ट कपिल तिवारी सलोन