रिपोर्ट अभय दीक्षित
—घर मे मास्क बनवाकर बांट रहे समाजसेवी
निगोहा।झोपड पट्टी में रहने वाले भीख के सहारे जीवन यापन करने वाले गरीबो के बीच जाकर समासेवियो ने उन्हें मास्क देकर उसके पहनने के तरीके और उसके लाभ के साथ कोरोना से बचने के लिये जागरूक किया।
शुक्रवार को लगातार मदद अभियान में लगे समाजसेवियों ने निगोहा हाइवे के किनारे खाली पड़े मैदानों में झोपड़ी बनाकर रहने वालों की बस्ती में जाकर समाजसेवी मोइन खान,अभय दीक्षित, मुकेश मिश्रा, ने पहुचकर उनके रहन सहन के बारे में जानकारी जुटाई और बीमारी के बारे में पूछने पर झोपड़ी वालो ने बताया लाकडाउन से निगोहा की नहुष संस्था उन्हें भोजन तो उपलब्ध करा रही है पर इस बीमारी से बचाव के लिये किसी ने कोई सुविधा अभी तक नही उपलब्ध कराई है।इस पर समाजसेवी अडिमेश पांडेय ने झोपडी में रहने वालों को कोरोना संक्रमण की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उन्हें मास्क देकर उसके उपयोग का तरीका समझाकर कोरोना के प्रति जागरूक किया।इस मौके पर अखिलेश द्विवेदी, राघवेंद्र तिवारी, राजकुमार अवस्थी, महेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
घर मे बनाकर बांट रहे मास्क———
समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी ने बताया पिछले कई दिनों से घर पर मास्क बनाकर ऐसे लोगो को उपलब्ध करा रहे जो लोग इस आपदा में अपनी भूख मिटाने की जदोजहद में जुटे है।और मास्क या कोरोना से बचने वाली चीजें नही खरीद पा रहे है।