अमेठी: देश में चल रहे लॉक डाउन औऱ पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग के कुशल निर्देशन में अभी तक कोरोना मुक्त अमेठी बनाये रखने में सफल अमेठी की पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय सक्रिय गिरोह को पकड़ने की सफलता हासिल की है। जनपद के पीपरपुर थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस देवेश सिंह, थानाध्यक्ष कमरौली संदीप राय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह 5 बजे सौरभ यादव के अर्ध निर्मित मकान से अंतर्जनपदीय गिरोह के लुटेरों तपन दत्त मिश्रा, नन्दन सिंह, शाहरुख खान व विजय यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। गिरोह के पकड़े गए बदमाशों की अमेठी के थाना मुंशीगंज में नवंबर व कमरौली में फरवरी में हुई दो लूट की वारदातों में शामिल होने के कारण तलाश में जिले की पुलिस लगी हुई थी। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो अदद पिस्टल, 5 कारतूस 32 बोर, दो मोटरसाइकिल, 6500 रुपये व दो चाकू बरामद हुए हैं। पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि वे रामगंज की शशांक गैस एजेंसी को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि इस गिरोह ने प्रयागराज, भदोही, जौनपुर व सुल्तानपुर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है औऱ वहां की पुलिस ने भी इनसे पूछताछ की है। लुटेरों का साथी सौरभ यादव भागने में सफल रहा। थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ निवासी तपन दत्त मिश्रा पर प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, प्रयागराज व अमेठी में 23 मुकदमे दर्ज हैं। थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ निवासी नन्दन सिंह पर 14, थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ निवासी शाहरुख खान पर 2 व थाना कन्हई प्रतापगढ़ निवासी विजय यादव पर दो मुकदमे दर्ज हैं। फरार सौरभ यादव निवासी थाना पीपरपुर अमेठी पर एक आपराधिक मामला दर्ज है। इन लुटेरों पर अमेठी जिले से 50 हज़ार रुपये औऱ जौनपुर से 25 हज़ार का इनाम घोषित है।
*अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट*