अमेठी: शुकुलबाज़ार में स्थानीय पुलिस ने बारह लोगो को लॉक डाउन तोड़ने के लिये उनि इन्द्रेश कुमार ने थानाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में बेवजह सड़कों पर टहलते हुए धर दबोचा पकड़े गए लोग बाहर निकलने का कोई उचित कारण नहीं बता सके जिसके चलते इंद्रेश कुमार ने पकड़े गए अभियुक्तों को लॉक डाउन के उलंघन 188 जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विसंभर पट्टी निवासी अच्छेलाल पुत्र बाबूलाल , अरविंद पुत्र खुशीराम ,बाबादीन दयाराम ,राहुल पुत्र रामकिशोर ,खुशीराम पुत्र बाबूलाल , शिवभवन उर्फ मुन्ना पुत्र जयनाथ,जयनाथ पुत्र जगजीवन व मंगरवली निवासी नंदकिशोर पुत्र श्यामलाल,मनोज कुमार पुत्र श्यामलाल अजीत कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद ,फकरुद्दीन पुत्र राशिद, मजहर पुत्र इबरार की हुई ।
अमेठी से रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट