रिपोर्ट अभय दीक्षित
—-सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के बाद हरकत में आई निगोहा पुलिस
निगोहा में जहर खाने के बाद हुई किशोर की मौत मामले में गुरुवार परिजनों ने गांव के ही दो किशोर साथियो पर मौत की वजह बताते हुए निगोहा पुलिस को तहरीर दी।साथी ही घटना से जुड़ी कुछ फोन रिकार्डिंग देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
निगोहा के अतीश सोनी ने निगोहा थाने पर दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि 27 अप्रैल की रात 10 बजे उनका बेटा अभिषेक बेसुध अवस्था मे घर आया पूछने पर बताया कि उसने जहर खा लिया जिसके जिम्म्मेदार गांव के ही दो साथी है।वही पीड़ित पिता ने निगोहा इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन को मौखिक रूप से कुछ और भी जानकरियां देने के साथ कुछ फोन रिकार्डिंग भी देकर उसके बेटे की मौत मामले में गांव के कुछ लड़कों को बेवजह परेशान कर राजनीति करने वालो पर भी कार्यवाही की मांग की है।वही इंस्पेक्टर निगोहा चिरंजीव मोहन ने बताया की युवक की मौत के मामले में सामने आए सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।
पीड़ित परिवारीजन और ग्रामीणों ने बताया कि किशोर की मौत के बाद निगोहा थाने के एक दरोगा की मिलीभगत से कुछ लोगो ने गांव के आधा दर्जन किशोरो को थाने के बाहर एक बिल्डिंग के कमरे बुलाकर किशोर की मौत में दोषी की बात कहकर उन्हें बचा लेने का हवाला देकर पैसों की वसूली शुरू कर घण्टो बैठाए रखा इसके बाद किशोर पीड़ित परिवारीजनों ने बेवजह परेशान करने की बात कुछ लोगो को बताई तब मामला खुला और पूरे मामले का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इसके बाद पुलिस और गांव में हड़कम्प मच गया।वही ग्रामीणों ने ऐसे लोगो पर कार्यवाही की मांग अधिकारियों से की है।