अमेठी: जनपद के मुसाफिरखाना अंतर्गत भीखीपुर पूरे ओझा गाँव निवासी विनोद कुमार यादव 40 वर्ष मुंबई में एक निजी कम्पनी में काम करता था। वहीं विनोद को बुखार आ गया जिन्हें मुंबई स्थित के०एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ 26/27 अप्रैल की रात्रि को उनकी मौत हो गई।के०एम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने विनोद यादव की कोरोना से मौत की पुष्टि की है और विनोद के शव का वही अंतिम संस्कार कर दिया। विनोद के मौत की सूचना मिलते ही गाँव मे छाया माहौल का माहौल !
युवक की मुंबई के क्वारंटीन सेंटर में हुई मौत की सूचना पर मृतक के घर पहुंचे एसडीएम। SDM ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना।