रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
वही दस लोगो ने पीएम फंड केयर में दान हेतु सांसद को सौपे चेक ,
मोहन लाल गंज , लखनऊ । निगोहां क्षेत्र के गांव बिंदोवा में सोमवार को सांसद मोहन लाल गंज कौशल किशोर ने पहुच भजपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से व समाजसेवी सतीश शुक्ला के सहयोग से बिंदोवा गांव के करीब एक सौ गरीब परिवारों में राशन का वितरण किया । और लोगो से सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ साथ कोरोना वायरस के बचाव हेतु मुह पर मास्क या गमछा से ढकने की बात कहते हुए हाथो साबुन से धोने की अपील की जिसका सभी ग्रामीण जनता ने स्वागत किया और सांसद मोहन लाल गंज की अपील को स्वीकारा उसके बाद गांव के करीब दस लोगो ने पीएम फंड केयर में करीब बीस हजार चालीस रुपये के चेक सांसद को सौपे जिनमे संजय कुमार साहू , मालती नंदन , विजय रावत , पंकज सिंह , गरिमा शुक्ला , सुनील कुमार , नीरज तिवारी , आशुतोष शुक्ला , रविन्द्र कुमार ने चेक सौपते हुए सरकार की मदद की ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मयस्सर हो सके । वही संसद मोहन लाल गंज कौशल किशोर ने लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की भी जोरदार अपील की और कोरोना की महामारी को देश से भगाने की मुहिम में शामिल होकर लोगो से अपने अपने घरों में रहने की बात कही । कार्यक्रम के दौरान सांसद मोहन लाल गंज कौशल किशोर सहित पत्रकार एसोसिएशन मंडल निगोहां के पदाधिकारियों सहित ग्रामीण इंस्पेक्टर सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।