रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
रायबरेली। जहाँ एक तरफ लॉक डाउन को लेकर पूरा देश बन्द है वही दूसरी तरफ गरीबो मजदूरों पर संकट बना हुआ है जिसको लेकर समाजसेवियो ने इस संकट को दूर करने के लिए कमर कस ली है।
आज बैसवारा सेवा संस्थान ने निरन्तर अपने जिले में आईटीआई स्थिति वृद्धा आश्रम में जाकर सभी गरीब मजदूरों वृद्धजनों को मास्क, सेनेटाइजर,साबुन, बिस्किट,नमकीन पैकेट बांटा। तथा उन्होंने लोगो से अपील की अगर आपके आस-पास किसी के गुजर-बसर में समस्या आ रही हो तो उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अपने स्तर पर काम करिए नही तो बेहिचक आप मेरे नम्बर +91 7310089090 ,पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं मैं आप लोगो से वादा करता हूँ कि उनकी समस्याओं के निराकरण में सामर्थ्य के अनुसार ज़रूर मदद करूँगा। आप लोग लॉक डाउन का पालन करे घर पर रहे आप सभी परेशान न हो
कोरोना हारेगा देश जीतेगा।