रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महाराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में शासन द्वारा ग्राम प्रधानों की सहायता से आइसोलेशन सेंटर में क्वारटींन किये गये परदेसियों को राशन किट वितरण किया गया है। अमावा ब्लाक के ओया, पहरेमऊ, बहादुर नगर, बैखरा,पहरावा अशरफाबाद में सोमवार को राशन किट वितरण के साथ कोरोना से बचाव के बारे में भी बताया गया है की आप लोगो को एक दूसरे से दूरी बना के रखना है इसी में हम सबका और क्षेत्र वासियों का भला है। प्रधानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र क़े ग्रामीणों को जान है तो जहान है सब लोगों को यही बात समझाया गया है ।कि अपने घर में रहे और स्वस्थ रहें जिससे लाकडाऊन का भी पालन पूरी तरह से किया जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान अशोक यादव, ग्राम प्रधान खैहरना राजू खान,ग्राम प्रधान दिनेश यादव, ग्राम प्रधान रमेश यादव, ग्राम प्रधान अशोक कुमार, ग्राम प्रधान गंगाराम, आदि प्रधान गण मौजूद रहे।