सलोन रायबरेली- के ग्राम सभा राजापुर माफी में इरफान सिद्दीकी द्वारा गांव के लोगों को राशन वितरण किया गया इरफान सिद्दीकी ने लोगों को के घर घर जाकर राशन दिया और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए सभी को राशन दिया गया जिसमें प्रीति मौर्या, फरीदा ,अमीना बानो ,सुमन देवी, सिराज अहमद, ब्रज कुमारी ,ऐसे तमाम लोग थे जिनको आटा दाल चावल तेल सभी चीजें मुहैया करवाई गई कुछ लोगों के बताने पर पता चला कि राजापुर माफी में ऐसे कई गरीब परिवार हैं जो भूखे हैं इस बात की जानकारी मिलते ही इरफान सिद्दीकी ने उन्होंने तुरंत राशन उपलब्ध करवाया इरफान सिद्दीकी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में सभी लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना बहुत ही जरूरी है समाजवादी पार्टी के नेता इरफान सिद्दीकी की लोगों ने खूब सराहना की और आशीर्वाद दिया
रिपोर्ट कपिल तिवारी