रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
मोहनलालगंज । कोरोना से निपटने के लिए जहाँ तहसील प्रशासन गावो को सिनेटाइजेशन कराने की मुहिम छेड़ रखी है वही अब प्रशासन के साथ समाजसेवी भी इस अभियान में मदद के लिए लगातार जुड़े हुए है ।रविवार को मोहनलालगंज के भौन्दरी गांव के चारो मजरों को बार महामंत्री ने टैंकर से सिनेटाइज
कराया । सिनेटाइज कराने के दौरान बार महामंत्री ने लोगो से घरो में रहने व अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की ।
तहसील प्रशासन ने व्यापक स्तर पर ग्रामसभाओं को सेनेटाईजेशन कराने का अभियान चला रखा है वही रविवार को भौन्दरी के मजरा गनियार मरूई ,रानीखेड़ा ,महेश खेड़ा में बार महामंत्री देवेश सिंह व अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने गाव की हर गली मोहल्ले को सिनेटाइज कराया । सिनेटाइज के दौरान देवेश सिंह ने लोगो से घरो की व घर के आसपास साफ सफाई रखने की अपील की औऱ कोरोना से बचने के लिए लोगो को घरो से बाहर निकलने की बात कही । वही गांव गांव में सिनेटाइज करवाने में अहम भूमिका संदीप सिंह व अंकित सिंह की रही ।