अंगद राही
छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही ऑनलाइन कक्षाएं
शिवगढ़(रायबरेली) शिवगढ़ क्षेत्र के 105 प्राथमिक विद्यालय व 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई। विदित हो कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। सभी विद्यालय बंद हैं शासन द्वारा सभी विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं चालू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत शिवगढ़ क्षेत्र में स्थित 105 प्राथमिक व 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं। जिसकी जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने देते हुए बताया कि शिवगढ़ के सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऑनलाइन कक्षाएं प्रमुख रूप से धर्मेंद्र कुमार वर्मा, अजय कुमार, बृजकिशोर वर्मा द्वारा संचालित कराई जा रही हैं। परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारम्भ होने से प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्र-छात्राओं का समय से पाठ्यक्रम संपन्न होने के साथ ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं बाधित होगी। जागरूक अभिभावकों का कहना है कि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए
शासन के निर्देश पर शुरू की गई ऑनलाइन कक्षाएं निश्चित तौर पर छात्र-छात्राओं के लिए रोकने के लिए वरदान साबित होंगी।