अंगद राही
,रायबरेली। करोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध जंग लड़ रहे कोरोना फाइटर्स के सम्मान में आगे आयी श्री मैकूलाल मेमोरियल ग्रामीण विकास समिति चन्दापुर ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शिवगढ़ क्षेत्र के कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को सैनिटाइजर एवं ग्लब्स देकर सम्मानित किया। विदित हो कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग लग रहे कोरोना फाइटर्स डॉक्टर,पुलिस,पत्रकार व सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं। और पूरा विश्वास है कि इनकी मेहनत और बहादुरी के बल पर हम एक दिन कोरोना काल से बाहर जरूर निकलेंगे। इस महामारी में अपनी जान हथेली पर रखकर रिपोर्टिंग करने वाले कोरोना फाइटर्स पत्रकारों के सम्मान में आगे आए श्री मैकूलाल मेमोरियल ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह,संरक्षक गया प्रसाद वर्मा ने कोरोना फाइटर्स पत्रकार बृजेश कुमार शुक्ला, अनन्त सिंह,रामजी जायसवाल, बृजेंद्र कुमार पाण्डेय,अखिलेश सिंह, अंगद राही, विपिन पाण्डेय,आनंद वर्धन को सैनिटाइजर एवं ग्लब्स देकर सम्मानित किया। समिति अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण का पूरी दुनिया में खौफ दिखाई दे रहा है। जिसके बढ़ते संक्रमण से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। किंतु पत्रकार साथी अपनी जान की परवाह किए बगैर जान हथेली पर रखकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। जो वाकई काबिले तारीफ है। बेखौफ बहादुर पत्रकारों की बदौलत ही हम सभी को घर बैठे पल-पल की अपडेट और सूचनाएं मिल रही हैं।