शुकुल बाज़ार: अमेठी कोरोना के कारण पूरा भारत लॉकडाउन पर है और लोग परेशान हैं। कारोबार बंद है। जो गरीब और रोजाना कमाने वाले हैं वे बहुत ज्यादा परेशान हैं। उनके सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में आज समाज शैवी लतीफ़ अहमद नें ज़रूरत मन्द लोगों तक भोजन पहुँचाया ओर कहा की हमारा प्रयास यही है की कोई भूखा ना रहे। सबकी भूख तो हम नहीं मिटा सकते मगर ये एक छोटी सी कोशिश है। इसको इस वक्त तमाम लोगों से गुजारिश है की जात-धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत को बचाने के लिए लोगों की मदद जरूर करें और सोशल डिस्टेंस बनाकर रकखे जिससे कोरोना जेसी महामारी ने बचा ज सके !
*अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट*