अंगद राही
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में समाचार पत्र वितरकों को ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस दिग्विजय सिंह चौहान उर्फ मुन्ना भैया ने सांसद सोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राशन किट देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में पुलिस और डॉक्टर के बाद पत्रकार और समाचार पत्र वितरक ही सच्चे कोरोना फाइटर्स हैं। इस तरह की विषम परिस्थितियों में भी समाचार पत्र वितरक सुबह-सुबह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए सभी के घर समाचार पत्र पहुंचा कर सच्ची घटनाओं से रूबरू करवाते हैं। जिसके लिए सभी समाचार पत्र वितरक बधाई के पात्र हैं। इसीलिए रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने सभी आम जनमानस के साथ-साथ समाचार पत्र वितरकों के लिए राशन किट भेजी है,समाचार पत्र वितरक दिलीप पाण्डेय, आदित्य त्रिवेदी, मोहम्मद सोनू सहित पांच समाचार पत्र वितरक उपस्थित रहे। सभी को राशन किट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला सचिव दिनेश यादव, उमाकांत अवस्थी, राकेश शुक्ला, राजेंद्र सिंह भदौरिया सहित लोग उपस्थित रहे।
[…] […]