अंगद राही
जयपुर में ही सभी युवाओं के रहने खाने-पीने की हुई व्यवस्था
(रायबरेली) बछरावां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामनरेश रावत ने जयपुर राजस्थान में लॉकडाउन में फंसे रायबरेली के युवाओं की मदद की। विधायक की मदद से जयपुर ही में सभी युवाओं के रहने खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गई है। विदित हो कि महराजगंज क्षेत्र के नहरिया अलीपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार ने क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत को फोन कर मदद मांगते हुए कहा था कि हमारे साथ रायबरेली जनपद के 10 लोग जयपुर में फंसे हुए हैं जिनके लिए यहां न रहने की व्यवस्था है और न ही खाने-पीने की। जिसे गम्भीरता से लेते हुए विधायक रामनरेश रावत ने जयपुर के रहने वाले भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह से बात की। विधायक के फोन पर नरेंद्र सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रायबरेली के धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, श्रवण, सोनू, रामसमुझ, अमित, जितेंद्र, रामआशीष, दुर्गेश सहित लोगों के रहने और खाने पीने की उत्तम व्यवस्था की। विधायक से मिली मदद के बाद सभी युवाओं ने फोन पर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। बताते चलें कि इससे पूर्व विधायक रामनरेश रावत ने नोएडा में फंसे शिवगढ़ क्षेत्र के गंगा खेड़ा गांव के रहने वाले 10 लोगों की मदद करके मानवता की सच्ची मिसाल पेश की थी। यही नही लॉकडाउन की अवधि में जिसने भी विधायक के पास फोन करके मदद की गुहार लगाई विधायक ने किसी न किसी माध्यम से उनकी तत्काल प्रभाव से मदद की। बछरावां विधानसभा क्षेत्र का कोई भी परिवार भूखा न सोए जिसके लिए विधायक रामनरेश रावत प्रयासरत हैं।