अमेठी शुकुलबाज़ार : योग के माध्यम से पुलिस कर्मियों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ थाना अध्यक्ष संतोष सिंह* अमेठी शुकुल बाजार थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने आज इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाए अपने सभी पुलिस कर्मी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योग के माध्यम से सभी पुलिस कर्मी अपने आप को कैसे सुरक्षित एवं स्वस्थ रखें थाना परिसर में ही कराया योगा।
साथ ही बताया कि योगा करने से क्या-क्या फायदे होते हैं साथ मे कहा कि लोगो के बीच अपने आप को भी सुरक्षित रखे । जैसा कि इस महामारी से निपटने के लिए शुकुल बाजार पुलिस निरंतर व अर्थक प्रयास कर रही जो काफी सराहनीय है लगातार पुलिस कर्मी अपने जिमेदारी निभाते हुए रात दिन लोगो को जागरूक करते है कि आप लोग लॉक डॉउन का पूर्णता पालन करे और खुद व अपने परिवार को सुरक्षित रखे । इस महामारी से लड़ने में हर पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारी बाखूबी से निभा रहे है जनपद अमेठी के आखरी छोर पर बसा यह थाना जिसमे करीब चार जिलों का बॉर्डर पड़ता है और जिलाधिकारी ने सभी बार्डर को पूरी तरह से शील करने के निर्देश जारी किए हैं जिसको लेकर शुकुल बाज़ार पुलिस को बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाना पड़ रहा है और वो निभाने में काफी हद तक कामयाब दिखाई दे रहे है। इस समय पूरा देश मुश्किल की घड़ी से जूझ रहा है और ऐसे में पुलिस कर्मी अपनी जिमेदारी बाखूबी निभा रहे हैं
रिपोर्ट: सुरेन्द्र शुक्ला