रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। विकासखंड क्षेत्र क़े तीन लोगो क़े कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर शिक्षको ने भी समाज को इस महामारी से सजग कराने का संकल्प लिया है। जिसके तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय असनी की प्राध्यापिका सीमा मैथ्यूज ने विद्यालय क़े अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पोस्टर क़े माध्यम से जागरूकता फैला रही। प्राध्यापिका ने कहा की इस वायरस से डरना नही है अपितु सावधानी अपना कर डट कर सामना करना है। बनाए गए पोस्टरों में सीमा मैथ्यूज ने अपने विद्यालय क़े बच्चों, अभिभावकों एवं स्टाफ सहित आदि लोगो को बताया की शरीर दर्द, जुखाम,बुखार, खांसी एवं श्वास लेने में तकलीफ होने पर तत्काल चिकित्सको से परामर्श लेना चाहिए एवं इस वायरस को जानवरो क़े संपर्क से बचकर, मास्क पहन कर,हाथो को धुल कर बचा जा सकता है। मालूम हो की असनी गांव क़े एक व्यक्ति क़े चपेट में आने से पूरे गांव में अफवाहों एवं भय का आलम है जिसको देख समाज को इस महामारी से जागरूक करने का बीड़ा गांव क़े ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सीमा मैथ्यूज द्वारा पोस्टरों क़े माध्यम से किया जा रह। जिसकी चहुंओर सराहना हो रही है।