रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली महराजगंज क्षेत्र क़े दो लोगो की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर कोतवाली पुलिस ने दोनो ही परिवारो क़े कुल 20 लोगो को होम क्वारनटीन कराया है। इस दौरान दोनो ही परिवारों क़े सदस्यो को घर से बाहर ना निकलने क़े निर्देश प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा दिए गए।
बुधवार को आई महराजगंज कोतवाली क्षेत्र क़े दोनो ही व्यक्तियों क़े घर में निवासित 20 सदस्यो को एहतियातन होम क्वार्नटीन कराया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार को होम क्वारनटीन पोस्टर भी इन घरो पर चस्पा कर आस पड़ोस क़े लोगो को सावधानी बरतने क़े निर्देश दिए गए है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया की लोगो को भय भीत होने अथवा अफवाह फैलाने की आवश्यकता नही है क्यूंकि दोनो ही परिवारों क़े कोरोना पाजिटिव मरीज घर आने से पूर्व ही क्वारनटीन करा लिया गया था, किन्तु उच्चाधिकारियों क़े निर्देश एवं लोगो की स्वास्थ्य सुरक्षा को देख परिजनो को होम क्वार्नटीन कराया गया है। वही इन परिवारों की आवश्यक वस्तुओ सब्जी, दूध, राशन आदि क़े लिए कोतवाली पुलिस का नंबर भी प्रदान कराया गया है।