रायबरेली सलोन- के उसरी ग्राम सभा में युवा कर रहे हैं समाज सेवा जहां कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के चलते पूरे देश को लाक डाउन किया गया है वहीं गरीबों को उसरी ग्राम सभा के शिवम तिवारी व सचिन तिवारी नीरज सोनी ऐसे तमाम युवा है जो गरीब लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं वहीं कुछ लोगों को राशन व फल वितरण किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखते हुए गांव में घेरा बनाकर लोगों को खड़ा करके राशन व फल वितरित किया गया
कपिल तिवारी सलोन