रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। जिले में कल तक कोरोना से पाजिटिव मरीजो की संख्या 35 थी जिनमे बुधवार को 8 बढ़ कर 43 हो गयी। जिनमे महराजगंज कोतवाली क़े भी 2 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है।
बताते चले की कृपालु जी नर्सिग इंस्टीट्यूट में आइसोलेट महराजगंज कस्बे क़े बछरावा रोड स्थित अली बक्श पुत्र महबूब (70) व असनी गांव निवासी खालिद पुत्र जाहिद (18) की टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
मालूम हो की दोनो ही जमाती 17 मार्च को घर से निकले और ग्राम पौली थाना खलीलाबाद जनपद बस्ती से 30 मार्च को बछरावा आए जिन्हें उसी दिन पुलिस द्वारा थुलेंडी पंचायत घर में क्वारनटीन कराया गया। दोनो क़े क्वारनटीन होने क़े दौरान इनके संपर्क में कौन कौन रहा एवं इनके घर परिवार से कौन कौन आइसोलेशन सेंटर में इनसे मिलने गया यह चिंता जनक हो सकता है फिलहाल इसको लेकर महराजगंज प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है।