अमेठी: मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद में तालाब की खुदाई एवं जल संरक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने तहसील अमेठी के पश्चिम दुवारा ग्राम में तालाब खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में ऐसे लगभग 2100 स्थलों को चिन्हित किया गया है जो मौके पर समतल हैं परन्तु राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज हैं, ऐसे सभी तालाबों को मनरेगा योजना के अंतर्गत खुदवाया जाएगा। 21 अप्रैल को प्रथम चरण में 95 तालाबों में खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुदाई की जा रही है तथा सभी जगह मास्क, सैनिटाइजर, साबुन इत्यादि उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक तालाब को खुदवा कर आदर्श तालाब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण तथा बैठने के लिए बेंच, इनलेट/आउटलेट आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। तालाब खुदने से न केवल रोजगार सृजन होगा बल्कि सरकारी भूमि भी सुरक्षित रहेगी ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट