तिलोई: बताते चले की जगह जगह कोटेदार सरकारी राशन के दुकान राशन वितरण को लेकर मनमानी या यूनिट से कम देने की समस्या आम बात बन चुकी है। यहां कुछ अलग देखने को मिला तिलोई तहसील के ग्राम सभा भागीरथपुर,सरकारी कोटे की दुकान का संचालन कर रहे विजय बहादूर सिह की कुछ अलग ही छवि गरीब कार्ड धारकों को प्रति दिखाई पडी। हर कोटेदारो की अपेछा जमीनी हकीकत कुछ अलग ही रहा। आज हम लोगो ने पात्र कार्ड धारकों से मिलकर उनकी सच्चाई जानने की कोशिश की तो दूसरे ग्राम सभा से विपरीत हटकर निकली है। वह कहावत यहा पर सार्थक साबित हो रही है। की हर इन्सान एक जैसा नही होता यहा के संचालन कर रहे कोटेदार के ऊपर देखा जाये तो ये सटीक हो रही है।कुछ ऐसा ही भगीरथपुर सरकारी राशन के दुकान पर यहा के कार्डधारको से मिलने के बाद दिखाई पडा है । जब हमारे रिपोटर्र कार्डधारको बाबादीन, राजू,सुनीता,विघा,सोनू रामेश्वर मोहम्मद इकरार आदि दर्जनो लोगो से मिलकर सहकारी दुकान से समास्या को लेकर, जानकारी लेने की कोशिश की तो उन लोगो का जवाब एक सुर मे कुछ अलग ही दिखाई पडा। उनका कहना की हम लोगो को किसी तरह की हमारी ग्राम सभा के कोटे से कोई समस्या नही है ।प्रति यूनिट 5kg राशन हमे हमारे कार्ड पर उपलब्ध हो रहा है। यही नही लाकडाउन के दौरान सरकार की लाख लाख दोहाई ।सरकार का फरमान आते ही निशुल्क राशन भी वितरण किया गया है। जिसमे हम सभी लाभार्थी को निशुल्क राशन भी मिला है। एक तरफ जहा पर सरकारी राशन के दुकान से हर कार्ड धारक परेशान हो रहे वही पर तहसील तिलोई के भगीरथपुर सरकारी राशन की दुकान का कार्डधारको के द्वारा को अलग ही रहा मिसाल, सन्तोषजक। जवाब एक ढेडी खीर नजर आ रही है। वजह सच्चाई क्या है।ये तो कार्ड धारकों का जुबा ही बयां कर रहा है।
*शैलेश नीलू की रिपोर्ट तिलोई से*