अमेठी: पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने, अनावश्यक रूप से घूमने पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी मय हमराह द्वारा आज दिनांक 19.04.2020 को 13 अभियुक्तों 1. सूरज चौहान, 2.विनोद कुमार यादव, 3. आकाश तिवारी, 4. मोनू कुमार, 5. राम सजीवन, 6. मो0 नौशाद, 7. कासिब, 8.रहमत अली, 9.तौहीद, 10.विजय कुमार, 11.शिवकुमार सिंह, 12.पवन कुमार, 13.अर्जुन वर्मा को गांधी चौक से गिरफ्तार किया गया ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट