शुकुल बाजार: लगभग 40 परिवारों को उप जिलाअधिकारी मुसाफिरखाना रामशंकर ने खाद्यान्न वितरित किया। खाद्यान्न पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे की लाॅक डाउन के दौरान कुछ झांसी, इटावा, मैनपुरी ,शिमला के जरूरतमंद लोग शुकुल बाजार में छोटे-मोटे व्यापार या ठेलिया लगाकर जीवन यापन करते थे लाॅक डाउन के दौरान उन लोगों को खाने की दिक़्क़तें आने लगी जिस को संज्ञान में लेते हुए उप जिला अधिकारी ने सभी जरूरतमंदों को आटा, चावल, दाल, तेल, सब्जी, मसाला, आदि खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विवेक कुमार दिवेदी, कानूनगो डीपी उपाध्याय, थाना अध्यक्ष संतोष सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला, प्रधान जगदीश पाल मौजूद रहे।
उप जिला अधिकारी रामशंकर ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण करने के बाद लोगों से शासन की मंशा के अनुरूप लाक डाउन को सफल बनाने के लिए कहा खाद्यान्न वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया लोगों में मास्क भी वितरित किए गए वहीं नायब तहसीलदार विवेक कुमार ने लोगों से घर में रहने की अपील की थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा लाक डाउन अपनी और अपनों के रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर से ना निकले। उप जिला अधिकारी ने कहा हर जरूरतमंद को खाद्यान्न मिलेगा किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट