फल/सब्जी के ठेले इत्यादि घूम-घूमकर बेचे अपना सामान
अमेठी: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने आज कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया तथा लोगों से अपने घर पर ही रहने की अपील की। इस दौरान जो लोग सड़क पर या बाहर घूमते दिखाई पड़े, उनको समझाने के साथ ही घर पर रहने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले आवश्यक वस्तुएं यथा सब्जी, फल, दूध, राशन इत्यादि सामग्री उनको उनके घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल, किराना, डेयरी आदि दुकानदारों को डोर-टू-डोर डिलीवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा फल/सब्जी के ठेले वालों को एक जगह खड़े न रहकर घूम-घूम कर फल सब्जी बेचने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लाकडाउन के दौरान सड़क पर या बाहर घूमते मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।