रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
निगोहा।कोरोना वायरस का कहर और लॉक डाउन के चलते किराना व्यापारियों द्वारा महंगे दामों पर बेचे जा रहे समानो की लगातार मिल रही शिकायतों पर शनिवार देर शाम उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज पल्लवी मिश्रा ने निगोहा कस्बे में कई व्यापरियों की दुकानों से गुपचुप तरीके से खरीददारी की इस दौरान कस्बे में जायसवाल किराना मर्चेंट से कुछ दाले व चीनी खरीदी जहाँ रेट में अंतर पाया और दुकान पर रेट लिस्ट का चस्पा न होना पाया एसडीएम ने दुकानदार को जमकर फटकार लगाई ओर हिदायत दी कि वो मानक रेट के अनुसार लोगो से लेनदेन करे वही स्टेशन रोड पर लक्ष्मण किराना स्टोर पर पहुच कर रेट का जायजा लेकर अधिक दाम पर बेच रहे दुकानदारो को नोटिस जारी कर चेतावनी दी उपजिलाधिकारी ने निगोहा थाना प्रभारी चिरंजीव मोहन को निर्देशित किया कि कल तक सभी दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा कराये उसके बाद यदि कोई दुकानदार लिस्ट से अधिक रेट वसूली करे हमे तत्काल सूचित करें।