रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
हरचन्दपुर रायबरेली। कोरोना वायरस को लेकर जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया था वही। उनके संबोधन के बाद एक बार फिर लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है जिसके बाद बाहर से आये हुए लोगो को क्वारएन्टीन केंद्र में रखा गया था। 14 दिन क्वारएन्टीन केन्द्र में उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। हरचन्दपुर खण्ड विकास अधिकारी ने शोभापुर ग्राम प्रधान सावित्री सिंह के सहयोग से समाजसेवी दीपू सिंह ने क्वारएन्टीन केंद्र में रहे 50 लोगो को राशन आलू तेल आटा मिर्चा मसाला नमक आदि सामग्री वितरित की राशन वितरण राम बहादुर यादव एडियों समाज कल्याण की उपस्थिति में हुआ। लोगो को राशन किट देने बाद समाजसेवी दीपू सिंह ने लोगो से अपील की आप लोग इसी तरह लॉक डाउन का पालन करते रहे किसी कोई दिक्कत हो मुझसे संपर्क करे। बेवजह घर से बाहर न निकलें अपनी व अपने परिवार को सुरक्षित रखे सावधानी बरतें।इस राशन वितरण में मुसीर जमील सुरेश पंचायत मित्र सुषमा मिश्रा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व गाव के लोग उपस्थित रहे।