अंगद राही
सावधानी और स्वच्छता अपनाओ कोरोना को दूर भगाओ
रायबरेली। वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस कोविड-19 से पूरी दुनिया भयभीत है। इस वैश्विक महामारी को लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता और बचाव से ही हराया जा सकता है। विडंबना है कि शासन प्रशासन द्वारा लगातार अपील किए जाने के बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। आलम यह है कि पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही लोग घर में घुस जाते हैं और पुलिस की गाड़ी गुजरने ही घर के बाहर निकल कर इकट्ठे हो जाते हैं। ऐसे लोग अपने साथ ही नहीं अपने घर परिवार, समाज और देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लोग घर की लक्ष्मण रेखा न लाघे और अपने घरों में स्वस्थ और सुरक्षित रखें जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग लगातार प्रयासरत है। रायबरेली में बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के निर्देश एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडेय के मार्गदर्शन में मीना राजू मंच की सुगमकर्ता टीम लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पोस्टर, पंपलेट एवं जागरूकता जागरूकता गीतों के माध्यम से लोगों को बहुत ही प्रभावी ढंग से जनपद वासियों को लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है। विदित हो कि सुगम करता बैनर, पोस्टर, पंपलेट एवं जागरूकता गीतों को विद्यालय प्रबंध समिति, अभिभावक संघ, विद्यालय स्टाफ, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करके जन-जन को लॉकडाउन के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में सुगम करता टीम द्वारा चलाई जा रही क्रांति काफी सफल और कारगर साबित हो रही है। संयोजन एवं नियोजन एस.एस पाण्डेय जनपद के सभी सुगम करता टीम के साथ समन्वय स्थापित कर चार्ट ,पोस्टर ,गीत ,रंगोली पपेट स्लोगन वीडियो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को 3 मई तक लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सुगम करता टीम में शिवगढ़ से शुभ्रा, महराजगंज से पूजा सिंह, अनुपम मिश्रा, प्रियंका पांडेय, सुनीति सिंह, रोहनिया से चंचल यादव, खीरों से रागिनी साहू, डलमऊ से इला श्रीवास्तव, राही से रजनी खत्री, सलोन से प्रज्ञा ज्योति, तथा अमावा से कुमकुम द्वारा आम जनमानस को घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही जागरूकता क्रांति का संयोजन कर रहे श्री पांडेय ने कहा कि घर की लक्ष्मण रेखा परिवार के लिए सुरक्षा कवच है। लोग घर की लक्ष्मण रेखा ना लाघे जिसके लिए यह अभियान अनवरत 3 मई तक चलता रहेगा और इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री जी के संदेश एवं आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ने के लिए गांव गांव घर- घर सुगम करता टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।