तिलोई: विधान सभा मे काग्रेश कमेटी सदस्य सुनीता सिंह के नेतृत्व मे लगातार शुरूआती लाकडाउन से ही अपने निजी पैसो से अपनी ही गांडी पर स्वम अपने हाथो से क्षेत्र मे भ्रमण करके लगभग डेढ हजार खाने व लंच के पैकेज प्रतिदिन वितरण कर रही है। गरीबो के मसीहा के रूप मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य युवा नेत्री सुनीता सिंह कोरोना महामरी लाकडाउन के दौरान हर गरीब परिवार से स्वंम मिल रही है। यही नही हर सुख दुख मे शामिल होने का जो वादा सदियों से करती चली आ रही थी उसे अपने क्षेत्र मे साबित भी करके लोगो को दिखाया है। युवा नेत्री का सबसे बड़ा सराहनीय कदम भी सबसे सुनने को मिला लोगो के मुताबिक पता चला की युवा नेत्री सुनीता सिंह प्रतिदिन गरीबो को लंच वितरण होने वाले खाने पीने के सामन बनवाने मे खुद भी हाथ बटाती है। उनका कहना है। यह समय पर यही सेवा सबसे बडी सेवा है। लाकडाउन के दौरान कोई भी परिवार भूखा नही रहेगा। हर समय हर वक्त यथा सम्भव मदत करने के लिए हम तैयार है।इस मिशन मे अपना बडा ही महात्व पूर्ण गरीबो के लिये योगदान भी दिया है। अपने आवास से सुबह से निकल कर हर कस्बा चौराहे व गांवो मे पहुच कर लंच पैकेज वितरण के साथ कहा की इस महामारी वायरस मे अपना जान जोखिम मे डाल कर हम सब की रक्षा करने वाले रातदिन एक करके कडी धूप मे पूरी लगन के साथ हमारा प्रशासन पुलिस विभाग का बडा ही सराहनीय कदम है। जो की हर चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी से मिलकर भी लंच का पैकेज उपलब्ध कराकर उनका मनोबल बढा रही है। कड़ी धूप मे क्षेत्र मे तूफानी दौरा तो कही पैदल स्वमं लोगो के घरों तक पहुच कर गरीबो के हालचाल को जानने के बाद तत्काल उनकी सम्भव मदत करते देखा जा रहा है। उनके आवास पर पहुच कर बात करने से पता चला की ये खाने पीने लंच वितरण का कार्यक्रम मिशन दीदी की तरफ से लाकडाउन के दौरान बराबर चलता रहेगा।