रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
—–नंगे पैर गरीबो की सेवा में लगे बैरीसालपुर प्रधान
—जयगुरुदेव संगत रोजाना बांट रहे है भोजन
निगोहा।जय गुरु देव धर्म विकास संस्था के बागेश्वर द्विवेदी के नेतृत्व में लवल, मदारीखेड़ा, करनपुर, मस्तीपुर, फत्तेखेड़ा, नेवलखेड़ा, गनियार, केसरीखेड़ा, धनवारा, इमिलियाखेड़ा, सिसेंडी,भीलमपुर में जरूरतमंद लोगों को लंच पैकेट का वितरित किया गया।इस मौके पर ललित शुक्ला, नागेश्वर द्विवेदी भी मौजूद रहे।नागेश्वर ने बताया कि राशन वितरण के दौरान लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। वही, बैरीसालपुर गाँव के युवा ग्राम प्रधान आशीष कुमार सिंह नंगे पैर जरूरतमंदों 200 लोगो को गुरुवार ताजी सब्जियां और राशन उपलब्ध कराया लगातार ये अभियान नंगे पैर ही लाकडाउन से चला रहे है।और ग्रमीणों को कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान भी चला रहे।वही प्रधान की पेरणा से काफी लोग आगे भी आये है।ये मदद अभियान स्वयं खुद अपने पैसे से चला रहे है इसमे कुछ लोगो ने सहयोग की अपील की तो प्रधान आशीष ने कहा ईश्वर ने जो उन्हें दिया है उसे ही जरुतममदो को वितरित कर रहे है।इसको लेकर हर कोई खूब सराहना भी कर रहा है।इसके अलावा निगोहां की नहुष संस्था ने मोहनलालगंज विधायक अम्बरीष पुष्कर की मौजूदगी में निगोहां पुलिस पर फूलो की बारिश के माध्यम से पूरे प्रदेश की पुलिस का उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर नहुष के देवेश बाजपेयी,किशलय मिश्रा,सुरेंद्र दीक्षित, राकेश बाजपेई, सर्वेश ,प्रमोद, अजय, छोटू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।