रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
मोहनलालगंज।पीजीआई में कार्यरत सफाईकर्मियों ने एक दिन का वेतन कोरोना संक्रमण के बचाव में मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फ़ैसला लिया है। बुधवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार धानुक, महामंत्री सुशीला देवी के अलावा पीजीआई के सेनिटेशन अधिकारी ओमप्रकाश और सुपरवाइजर रघुनाथ सिंह ने पीजीआई निदेशक डॉ. राधाकृष्ण धीमान को एक ज्ञापन सौपा। यह कर्मी मुख्यमंत्री कोविड फण्ड में करीब चार लाख रुपये देंगे। इसमे संस्थान के करीब 800 सफ़ाई कर्मी एक दिन का वेतन देंगे। सफाई कर्मचारी नेता राम किशन, मैनुद्दीन अंसारी समेत कई अन्य नेताओं ने निदेशक से भेंट की।