रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
——सांसद ने भी पहुचकर दिया आश्वासन
निगोहा।लाकडाउन के दौरान निगोहा के युवक की पंजाब में मौत हो गई।वही आर्थिक तंगी झेल रहे परिवार की मदद के लिये पत्रकार एशोसिएशन आगे आई तो मोहनलालगंज सांसद भी पीड़ित परिवार के घर पहुचकर मदद करने के साथ आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
निगोहा के दखिना गांव का रहने वाले नन्हकू का बेटा दिवाकर पंजाब परिवार चलाने के लिये मजदूरी करने के लिये गया था।लाकडाउन लगने के चलते वहाँ से घर नही आ पाया इसी बीच तबियत बिगड़ी तो वही उसकी मौत हो गई।इधर परिवार आर्थिक संकट झेल रहा परिवार और टूट गया।वही इसकी सूचना मिलने पर मोहनलालगंज पत्रकार एशोसिएशन आगे आई और बुधवार को मोइन खान,मुकेश मिश्रा,अभय दीक्षित परिवार की आर्थिक मदद के साथ राशन सब्जी जाकर दिया।और लाकडाउन तक परिवार के राशन सहित जरूरी सामान उपलब्ध कराने का ज़िम्मा उठाया इस मामले का मैसेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर भी पीड़ित परिवार से मिलने दखिना गांव पहुचे और घरेलू सामान देने के साथ आगे भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
मृतक पीलिया बुखार से था पीड़ित———–
पिता नन्हकू ने बताया कि लाकडाउन के दौरान उसके बेटे की तबियत बिगड़ी तो ठेकेदार ने बताया कि उसे बुखार है उसका इलाज कराया जा रहा है।इसी दौरान 13 अप्रैल को मौत हो गई तो परिवार दुखो का पहाड़ टूट गया।अब निगोहा शव लाने के लिये संकट आ गया तो वहाँ पंजाब प्रसाशन ने शव की जांच के बाद बुधवार को शव भेज दिया तब जाकर परिवार को उसके अंतिम दर्शन हुए बुधवार को अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया।