रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
मोहनलालगंज।सोमवार को मोहनलालगंज काशीश्वर स्थित शिव प्राचीन मंदिर प्रांगण में कोरोना वायरस को लेकर हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मदद अभियान की टोली के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में हवन के माध्यम से वायरस के पूरी तरह से समाप्त होने की कामना की गई।
मोहनलालगंज के पूर्व बार महामंत्री ललित मिश्रा ने कहा कि महामारी से बचने के लिए प्राचीन काल से मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर हवन किया जाता रहा है। विज्ञान भी मानता है कि हवन से उठने वाले धुएं से हजारों बीमारियों का नाश हो जाता है।व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय ने कहा कि क्षेत्र की खुशहाली एवं नागरिकों की सुख-समृद्धि को लेकर हवन कार्यक्रम किया गया। सनातन धर्म में हवन पूजन का विधान है। हवन से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि ऐसे परजीवी जो जीवधारियों के लिए नुकसानदायक हैं, वह भी खत्म हो जाते हैं, जिसमें कोरोना वायरस भी शामिल है। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला ने कहा कि उक्त वायरस से घबराए नही सभी लोग सिर्फ सावधानियां बरतें, और लाकडाउन का पालन करते रहे किसी को सर्दी व जुखाम होता है, तो चिकित्सीय परामर्श लें।
पंडित कृष्ण दत्त ने हवन सम्पन्न कराया,वही मुकेश द्विवेदी, अधिवक्ता आशीष द्विवेदी,अरुणेश प्रताप सिंह, योगेंद्र तिवारी, अखिलेश द्विवेदी राघवेंद्र तिवारी, मोहित द्विवेदी, वैभव द्विवेदी, वेद यादव, रामू शुक्ला,आदि उपस्थित रहे।