सलोन रायबरेली– शासन के आदेश पर हल्का दरोगा ने धराई चौराहे पर दुकानदारों को कराया लाक डाउन का पालन धराई चौराहा के विभिन्न मार्गों पर घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए उनको घर में रहने का निर्देश दिया तथा सब्जी व किराना के दुकानदारों को कहा कि लोगों से डिस्टेंस बनाकर रखा जाए अनावश्यक भीड़ दुकान पर न लगने पाए वही सब्जी दुकानदारों को दूर-दूर दुकान खोलने को कहा उन्हें यह भी सचेत किया कि यदि दुकान पर भीड़ हुई तो कार्रवाई होगी दुकानदारों से अपील करते हुए हल्का दरोगा अलाउद्दीन ने कहा कि जरूरी सामानों की दुकान समय के अनुसार खुलेंगे और वहां भीड़ बिल्कुल नहीं लगेगी धराई चौराहा के आसपास दर्जनों गरीब परिवार के लोगों को दरोगा ने अपनी जेब से पैसा खर्चा कर उन्हें खाना खिलाया और हल्का दरोगा अलाउद्दीन के इस मानवीय व्यवहार से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
कपिल तिवारी सलोन