रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की लाकडाउन क़े तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल निःशुल्क वितरण उचित दर विक्रेता द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने सख्त हिदायत देते हुए कहा की वितरण क़े दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोटेदार द्वारा सुनिश्चित कराया जाए! अगर इस दौरान लापरवाही बरती गयी तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा की कोरोना महामारी से हम लोगो को सचेत रहने की आवश्यकता है। एसडीएम ने कार्डधारकों को भी निर्देशित कर कहा की प्रत्येक कार्डधारक उचित दर विक्रेता की दुकान पर मास्क, गमछा, रूमाल आदि से मुंह व नाक ढक कर ही जाए। किसी प्रकार से कोटेदार की दुकान पर भीड़ ना लगाए। सोशल डिस्टेंस का पालन सभी क़े लिए अनिवार्य है।
मालूम हो की 15 अप्रैल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क़े तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को ही मुफ्त चावल का वितरण होगा।