मनीष अवस्थी- रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली— “कोरोना महामारी की इस जंग में लोगों की छोटी सी हिस्सेदारी भी देश के लिए महत्वपूर्ण है। हमारी यह छोटी सी हिस्सेदारी मिलकर बड़ी हो जाएगी और कोरोना से जंग जीतने में मददगार साबित होगी। किसी भी मुसीबत को कम करने के लिए सार्वजनिक भागीदारी सबसे प्रभावशाली तरीका है। “मनीष सिंह(उदय भान सिंह) प्रधान रुकनापुर ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम देव पाल के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5100 रु. का चेक प्रदान किया।