अमेठी के शुकुल बाज़ार विकास खंड के ग्राम सभा इंद्रिया के प्रधान व पूर्व व्लाक प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र विक्रम सिंह(सोनू) ने आज करीब पांच सौं गरीब परिवारों को इस कोरोना महा मारी से लड़ने के लिये खाद्य सामग्री व सेनेटाइजर, माक्स का वितरण किया जिसमें खास तौर पर लोगो को डिस्टेंस के साथ रहने की बात कहते हुये सोनू सिंह ने यह कार्य किया और लोगो से कहा कि आप लोग घर पर रहकर आप हमें बताएं जरूरत का समान मुहैया करवाया जायेगा । लोगो से अपील किया कि इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिये हमें अपने घरों पर ही रहकर लड़ सकते है और अपने को और अपने परिवार को बचा सकते है साथ में कहा कि मैं ही नही सभी लोग इस समय एक दूसरे की मदद करे तभी हम सब सुरक्षित अपने देश को बचा पायंगे । और पूरी तरह से लाकडॉवन का पालन करे।
सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट