रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कार्डधारक अपना अप्रैल माह वाला राशन कोटेदार से 12 अप्रैल दिन रविवार तक ले ले। इसके बाद पूर्ति विभाग की साइट बंद हो जाएगी। फिर 15 अप्रैल से वेबसाइट खुलने पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क़े लाभार्थियों को ही मुफ्त चावल का वितरण होगा। उपरोक्त जानकारी क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक पारस नाथ पाल ने दी। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक(एआरओ) ने बताया की अंत्योदय और पात्र गृहस्थी क़े कार्डधारकों को कोटे की दुकान से हर महीने की एक से 25 तारीख तक अनाज दिया जाता है। लाक डाउन क़े चलते अंत्योदय, पात्र गृहस्थी व मनरेगा पंजीकृत श्रमिक कार्ड वालो को एक अप्रैल से मुफ्त गेहूं, चावल मिल रहा। यह वितरण 25 अप्रैल तक नही होगा। 12 अप्रैल की शाम नौ बजे से पूर्ति विभाग की बेवसाइट बंद हो जाएगी। फिर दो दिन अनाज नही बांटा जाएगा। 15 अप्रैल से लाकडाउन देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क़े तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच पांच किलो मुफ्त चावल मिलेगा। वही सप्लाई इंस्पेक्टर अविनाश पांडेय ने कोटेदारो को सचेत करते हुए कहा की इस दौरान उचित दर विक्रेता सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करते हुए निःशुल्क चावल वितरित करेगे।