अमेठी: तिलोई विधान सभा मे काग्रेस कमेटी सदस्य सुनीता सिंह के नेतृत्व मे लगातार 18दिनो से चल रहा है।गरीबो के लिये खाने की सामग्री का वितरण। कोरोना महामरी के बचाव के लिये । लाकडाउन का कर रहे लोग पालन। ऐसी दशा मे कांग्रेस युवा नेत्री एव समाज सेविका दीदी सुनीता सिंह ने इस मिशन मे अपना बडा ही महात्व पूर्ण गरीबो के लिये योगदान दिया है। गरीबो के इस मिशन मे दीदी का कहना की कोई भी परिवार भूखा ना सोने पायेगा।देखा जाये तो पिछले 18दिनो से लगातार गरीबों की मदद मे कड़ी धूप मे क्षेत्र मे तूफानी दौरा तो कही पैदल स्वमं लोगो के घरों तक पहुच कर गरीबो के हारहाल को जानने के बाद तत्काल उनकी सम्भव मदत करते देखा जा रहा है।
तिलोई कांग्रेस की युवा नेत्री सुनीता सिंह आज फिर रोज की भाति दर्जनों जगह दौरा करने के बाद तिलोई कस्बा के समीप सैकड़ो जनजाति समुदाय के बेडिया जाति के लोगों के झोपड़ी मे पहुच कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीबो के बीच पहुँच कर उनका दुख दर्द मे सरीक होते होये राहत सामग्री लंच पैकेट व राशन वितरित करके गरीबो के चेहरे पर मुस्कान दिलाई।