तिलोई: मोहनगंज- प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने 21दिनो का लॉक डाऊन करके कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिये जो अहम कदम उठाया है। इसी बीच गरीबो के मसीहा के रूप मे कई लोगो ने अपनी ओर से खाने पीने की सामग्री गरीब परिवारो को चिन्हित करके वितरण करवाने मे कोई कसर नही छोड़ी है।
वही पर आज इस सेवा को अपना कर्तव्य मान कर मोहनगज निवासी डाक्टर सीबू के अहम सहयोग से समाज सेवी मोहम्मद नासिर मोहनगज के दिशा निर्देश पर सैकडो गरीब परिवार को सब्जी व अन्य खाने की सामग्री वितरण की गई है।
डॉक्टर सीबू ने लोगो से अपील करते हुए कहा है की हर समय प्रशासन आपके साथ है।हम क्षेत्रवासी लोग हर समय गरीबों दर्द मे सऱीक होने के लिये हमेशा तात्पर्य खडे है। लाकडाउन के दौरान कोई भी गरीब परिवार भूखा न सोने पाये।यही हम लोगो का कर्तव्य है। इस समय पर सबसे बडा सेवा का यही अवसर भी है। डाक्टर सीबू मानवता का मिशाल देते हुये भाईचारा का क्षेत्र मे दिया है प्यार भरा संदेश। सरकार के दिये हुये निर्देशो का पालन हम सब लोगो को मिलकर करना है।व प्रशासन का साथ देना है। हरहाल मे हमे कोराना वायरस महामारी का जंग जीतना है।अपने घरो पर सुरक्षित रहकर लाक-डाउन का पालन करे।
शैलेश नीलू की रिपोर्ट तिलोई से