रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
मोहनलालगंज।जहां एक तरफ लोग कोरोना वायरस को लेकर खौफ में है और अपने घरों से बाहर नही निकल रहे हैं। वही काम काज ठप होने के कारण गरीब मजदूरों के परिवार वालों के लिए मसीहा बन खड़े हैं मोहनलालगंज विधायक अम्ब्रिश पुष्कर।विधायक जी कार्यकर्ताओ के साथ प्रतिदिन क्षेत्र के दर्जनो गांवो के गरीबों व असहायो को भुखमरी से बचाने के लिये घर-घर जाकर राशन,सब्जी सहित जरूरत का सामान पहुचा रहे है। यही नही विधायक अम्ब्रिश पुष्कर ने स्थानीय प्रशासन सहित गोसाईगंज,नगराम,मोहनलालगंज,निगोहा क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवियों को जरूरतमंदो कि मदद के लिये राशन सहित लाखो रूपये की मदद भी कर रहे है।विधायक अम्बिश पुष्कर का कहना है कि अभी तक लगभग हजारों किलो राशन गेंहू, चावल, दाल, नामक, मसाला सब्जी जो भी जरूरत की सामग्री है जरूरतमंदो तक पहुचाया जा रहा है और पहुचाया जाता रहेगा। उनका कहना है कि कोई भी गरीब भूखा नही रहने पायेगा और साथ ही लोगों को संदेश भी दिया कि सभी लोग कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार की मदद करे। हम सुरक्षित तो सब सुरक्षित…
सहयोगी भी जुटे मदद को…..
विधायक अम्ब्रिश पुष्कर के साथ ही उनके सहयोगी रमेश राही हरीशंकर रावत,मलखान सिहं,मनोज रावत सहित दर्जनो सहयोगी भी तन,मन,धन से विधायक जी के साथ लगकर गरीबो ,असहायों का पता कर उन्हे सहायता उपलब्ध कराने के साथ कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिये क्षेत्र की जनता को जागरूक करने में जुटे है।