रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
—–गौरा में 50 जरूरतममदो को राशन सब्जी वितरित की
मोहनलालगंज।शुक्रवार को मोहनलालगंज पत्रकार एशोसिएशन के मदद अभियान में यूपीसीएलडीऍफ़ चेयरमैन ने आगे आकर गौरा गांव में 50 जरूरतममद परिवारों को राशन सब्जी वितरित की साथ ही ग्रमीणों को कोरोना बचाव और सावधानी के लिये जागरूक किया।
शुक्रवार चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने गौरा गांव पहुचकर पहले वहां मौजूद ग्रमीणों को सेनेटाइज कराया और उन्हें कोरोना बीमारी से बचने के लिये कहा यह ऐसी बीमारी है कि इस बिमारी का एक ही इलाज है कि आप सभी आपस मे दूरी बनाकर रखे और इस दौरान बेवजह कहि पर जाकर भीड़ न लगाएं और अपने आसपास सफाई का विशेष ख्याल रखे।यही नही बाजारों में जरूरत पड़ने पर केवल घर का एक सदस्य समान खरीदने के लिये पैदल जाए।वही इसके बाद श्री तिवारी ने 50 परिवारों को राशन सब्जी वितरित की वही इस मौके पर मौजूद एसडीएम पल्लवी मिश्रा से कहाकि जिन गरीबो के पास राशन और मनरेगा जाब कार्ड या किसी प्रकार की पेंशन नही मिल रही उन लोगो की सूची बनाकर उन्हें सरकारी लाभ दिलाकर उनकी मदद करे।ताकि इस महामारी में कोई भी गरीब जरूरतमंद भूखा न रहने पाये।इस मौके पर मुख्य रूप से एसोशिएशन के अध्य्क्ष अशोक तिवारी, महामन्त्री अखिलेश द्विवेदी, सयुंक्त मंत्री अनुपम मिश्रा,राघवेंद्र तिवारी, आशीष द्विवेदी, हिमाशु तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि सुजीत पांडेय, मुकेश द्विवेदी, अधिवक्ता आशीष द्विवेदी, अधिवक्ता ललित मिश्रा,अरुणेश प्रताप सिंह, मुख्य रुप से मौजूद रहे।