रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज क़े सभासद फिरोज अहमद, अंकुर गुप्ता, कौसर कुरैशी द्वारा कस्बे क़े राजा चंद्र चूड़ सिंह विद्या पीठ इंटर कालेज में बने आइसोलेशन सेंटर पर पहुंच क्वांरनटीन लोगो एवं स्टाफ को कोविड-19 महामारी से बचने को 50 पीस हाथ धुलने का साबुन एवं मास्क वितरित किया। सभासदों की इस पहल की प्रबुद्धजनों द्वारा सराहना की जा रही है।