रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली।
प्रशासन क़े निर्देश पर विकासखंड महराजगंज क़े 8 आइसोलेशन सेंटर में रखे गए कुल 1301 लोगो में से 394 क्वांरनटाइनो की अवधि 14 दिन पूर्ण होने पर उन्हें कोतवाली पुलिस द्वारा बसों से घर भेजवाया गया। इस दौरान ऐसे लोगो का चिकित्सकीय परीक्षण सेंटर पर पहुंचे सीएचसी क़े चिकित्सक टीम द्वारा किया गया। प्रशासन द्वारा प्रभारी निरीक्षक महराजगंज अरुण कुमार सिंह की निगरानी में ऐसे चिन्हित लोगो से स्व-घोषणा पत्र भी लिया गया जिसमे इन लोगो ने सेंटर से जाकर 14 दिन घर में क्वार्नटीन रहने का वचन प्रशासन को दिया है।
उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की महराजगंज क़े आइसोलेशन सेंटरो न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू से 82,न्यू स्टैंडर्ड डिग्री कालेज सलेथू से 41, गुरुकुल इंटर कालेज पुरासी से 38, गुरुकुल डिग्री कालेज पुरासी 56, जीआईसी हलोर 65, अंबेडकर इंटर/डिग्री कालेज बल्ला 67, जीजीआईसी महराजगंज से 10 को मिला क़र पहली बार में 394 लोगो को घर में क्वार्नटीन रहने की अनुमति प्रदान की है। श्री सिंह ने कहा की बाकी लोगो का समय पूर्ण होते ही चिकित्सको की सलाह पर घर में क्वारनटीन की अनुमति प्रदान की जाएगी।