अमेठी: प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने 21दिनो का लॉक डाऊन करके कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए घर मे रहने की अपील के समय मानवता का मिशाल किया पैदा,विक्लाग नासिर
बताते चले कि मोहनगज कस्बा निवासी मोहम्मद नासिर मास्टर,हजरत ख्वाजा नसीमुदीन चिराग अहम्दाबादी के मुरीद,और खुदएक विक्लाग व गरीब परिवार से जुडे होने के बाद भी मानवता की अलग मिसाल पैदा करके क्षेत्र मे भाई चारा का एक अलग संदेश दिया है। गरीब परिवार भूखा न सोये, गरीबो के मसीहा के रूप मे मोहम्मद नासिर का दरिया दिल किसी मसीहा से कम नही रहा है। आज पासवें दिन विक्लाग नासिर ने दर्जनो गरीब परिवार का आटा चावल से लेकर सब्जी तेल मासला का वितरण करने का बोझ उठाया है।नासिर की प्रेरणा से कई गरीबो परिवारो के घरो मे दोनो वक्त खुशियों ये रोटी बन रही है। वही पर शाहमऊ ग्राम मे आज मोहम्मद नासिर मास्टर के द्वारा भेजे गये सामान मे तहसील तिलोई के ग्राम मेटरिया दिनेश कुमार पत्नी संगीता ने गरीब अस्हाय लोगो को राशन स्वंम अपने घर से उपलब्ध करा कर गरीबो की सेवा मे अपना योगदान दिया है।आशाबहु के रूम मे संगीता ने लोगो से अपील भी की है। अपने घरो के साफ सफाई पर बिशेष ध्यान रखे।हर जागरूक नागरिक का यही फर्ज है। सबसे बडा सेवा का यही समय है।इस मौके पर पकज,आसू ,महेश आदि लोग लगातार चल रहे वितरण मे,अहम सहयोग दे रहे है।
*शैलेश नीलू की रिपोर्ट तिलोई से*