शुकुल बाज़ार: अमेठी थाना परिसर में थानाध्यक्ष संतोष सिंह की अगुवाई में आगामी त्योहार शब ए बारात के संबंध में मुस्लिम संप्रदाय के धर्मगुरुओं व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एक बैठक की गई बैठक के दौरान बताया गया कि सभी लोग इस त्यौहार को बड़े शान्ति एवं सौहार्द के रूप में मनाए तथा सोशल डिस्टेंस बनाएं रखें।लोगों से अपील की गई कि कोई भी कार्यक्रम अपने दरगाह, मजार, एवं मस्जिदों में ना करें।
सभी लोग त्यौहार अपने अपने घर में ही मनाएं जिससे देश में व्याप्त इस वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ा जा सके और इससे निजात मिल सके।जिसमें क्षेत्र से आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं ने इसको सहर्ष स्वीकार किया।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट