रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
—-बेजुबानों की भूख मिटाने में आगे आई टोली जुटने लगे लोग
मोहनलालगंज।कोरोना फैलने के बाद 21 दिन के लगे लाकडाउन के बाद खड़े हुए संकट के बाद मोहनलालगंज-निगोहा में गरीबो और जरूरतमंदों तक राशन सब्जी सहित खाना और जरूरत की समान पहुचाने की मुहिम समाजसेवियो की पहल का असर लगातार देखने को मिल रहा है।यही नही इन टोलियों ने बेजुबानों की भूख का भी ख्याल रखते हुए उन्हें पहुचकर उनके खाने पीने के लिये फल सब्जी खिला रहे है।
कोरोना वायरस फैलने के बाद लगे लाकडाउन से मोहनलालगंज में समाजसेवियों की टोली गरीबो और जरूरतममदो की मदद के लिये आगे आई। और अभियान चलाकर जरूरतममदो को चिन्हित कर उन तक राशन और जरूरत समान पहुचाने की जो मुहिम चलाई उस मुहिम में लगातार लोग जुड़ने लगे।इसका ये असर हुआ कि मोहनलालगंज ब्लाक के हर गांवो में पहुचकर उनकी जरूरते पूरी होने लगी इस अभियान के अब तक सैकड़ो लोग जुड़ गए।
बेजुबानों की मुहिम में भी लोगो के हाथ बढ़ने लगे————
टोली यही तक सीमित नही रही टोली के अखिलेश द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, राघवेंद्र तिवारी दल्लू सिह सुजीत पांडेय ने आगे आकर बेजुबानों की भूख मिटाने के लिये अपने कदम बढ़ाए और कदम बढ़ाने के बाद इस मुहिम में भी लोग लगातार जुड़ने लगे। हाल ये हुआ कि शुरुआत के बाद से सैकड़ो सीमा पर बने भँवरेश्वर मन्दिर में जहाँ हजारो की तादात में वानरों का झुंड है। वहा मंदिर बन्द और मेला न लगने के बाद बेजुबान भूखों तड़फ रहे थे। आज वहाँ रोजाना दर्जनों लोग पहुचने लगे।इस मुहिम के तहत मंगलवार को टोली के दर्जनों लोगों ने मंदिर में पहुचकर केला, बैंगन, पूआ खिलाया।उसके बाद निगोहा के नन्दनी गौशला में गौमाताओं को भी केला पूआ खिलाया।
भोजन और राशन वितरण किया————
मंगलवार को एचके इंफ्रा के प्रमोद उपाध्यक्ष, आकाश द्विवेदी, ऋषि द्विवेदी, पूर्व बार महामंत्री ललित मिश्रा ने गौरा,शीतल खेडा,परवर पश्चिम, धनुअसाण, धरमंगत खेडा, बेलहनी, सहित मोहनलालगंज में पूड़ी सब्जी के 1 हजार पैकेट और राशन के सौ पैकेट वितरित किये।