रिपोर्ट मुकेश मिश्रा
मोहनलालगंज।लाकडाउन के बाद से लगातार मोहनलालगंज इलाके में पत्रकार एसोशिएशन की टोली जो मदद अभियान और कवरेज कर रही उनकी सुरक्षा के लिये मंगलवार को मोहनलालगंज एसडीएम ने उन्हें कार्यलय बुलाकर सेनेटाइजर और साबुन देने के साथ चल रहे मदद अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करने के साथ इलाके में आने वाली समस्याओं को उन तक भी पहुचाने की अपील की ताकि जरूरतममदो तक मदद पहुचाया जा सके।
मंगलवार को एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने इलाके में मदद पहुचाने वाली पत्रकार एसोशिएशन की टोली को बुलाकर उनका हालचाल लिया और समस्याओं के बारे में पूछकर पूरी टीम की सुरक्षा के लिये साबुन सेनेटाइजर दिया साथ ही इलाके में आने वाली समस्याओं को जाना साथी ही टीम से सुझाव भी जाने और आगे भी मदद अभियान में मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से एसोशिएशन संरक्षक कृष्ण गोपाल मिश्रा, अध्यक्ष अशोक तिवारी,आशीष द्विवेदी, मुकेश द्विवेदी, राघवेंद्र तिवारी, हिमाशु तिवारी मौजूद रहे।